AGAR MALWA: नूपुर मामले में युवक पर हमला करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार, मिश्रा बोले - प्रदेश की शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं

author-image
Rohit Dubey
एडिट
New Update
AGAR MALWA: नूपुर मामले में युवक पर हमला करने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार,  मिश्रा बोले - प्रदेश की शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं

AGAR MALWA. नूपुर शर्मा के बयान के बाद पूरे देश समेत मध्यप्रदेश में भी यह मामला गर्मा रहा है। हालही में नूपुर का समर्थन करने वाले युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक घटना में शामिल 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 5 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।  



गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, आठ लोग इस मामले में अब तक गिरफ्तार ​हो चुके हैं। 5 अज्ञात लोग भी आज शाम या कल त​क गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि, मध्यप्रदेश शांति का टापू है, हम किसी को भी शांति भंग नहीं करने देंगे। इस प्रकरण में सभी अपराधियों पर 307 जैसी गंभीर धाराओं में कार्यवाही हो रही है। अपराधियों के अतिक्रमण पर अतिक्रमण विरोधी अभियान भी चलाया जाएगा। एमपी में किसी को भी शांति भंग करने की इजाजत नहीं है, सभी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। 



ये है मामला



दरअसल आगर मालवा के उज्जैन रोड पर मौजूद रॉयल ढाबे के पास बुधवार दोपहर कुछ आरोपियों ने आयुष माली नाम के व्यक्ति पर हमला किया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष और हिंदुवादी संगठन से जुड़े सैकड़ों लोग थाने में इकट्ठे हो गए थे। इस दौरान ये सभी लोग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने आयुष माली पर हुए हमले के मामले में कुल 13 आरोपियों पर जानलेवा हमला सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इसी प्रकरण में 8 अरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी हैं जिन आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है उनके नाम अमल, आसिफ, अरबाज, सरफराज, चिकी, अम्मू मेवाती,अमन, सोहेल, मुन्ना मेवाती, सलमान मेवाती, फिरदौस, समीर मेव और साजिद है जो सभी आगर मालवा के निवासी हैं।


agar malwa news nupur sharma suspended Nupur Sharma agar malwa nupur sharma on prophet नूपुर शर्मा बीजेपी नूपुर शर्मा न्यूज नूपुर शर्मा केस nupur sharma bjp अगर मालवा समाचार अगर मालवा nupur sharma news नबी पर नूपुर शर्मा टिप्पणी नूपुर शर्मा निलंबित पैगंबर पर नूपुर शर्मा नूपुर शर्मा भाजपा नूपुर शर्मा